गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर को आज गिरफ्तार करने के बाद पटना के डीटीओ ने जिलाधिकारी के आदेश पर पीके की बहुचर्चित वैनिटी वैन को जब्त कर लिया। गांधी मैदान में आमरण अनशन स्थल से जब्ती के बाद प्रशंत किशोर के वैनिटी वैन को पटना परिवहन विभाग के कार्यालय में लाकर खड़ा किया गया है। वैनिटी वैन के ड्राइवर अवधेश पासवान ने बताया कि वो 10 साल से इस गाड़ी को चला रहा है। इस वैनिटी वैन के असल मालिक पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह हैं जिन्होंने प्रशांत किशोर को इसे इस्तेमाल के लिए दिया है। बीतीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन और प्रदर्शन के दौरान उनकी यह वैनिटी वैन खासी चर्चा में रही। जदयू, राजद समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने इसके लिए उनकी खूब आलोचना की और इसको लेकर बीते कई दिनों से उनपर निशाना साधा जा रहा था।
वैन को परिवहन कार्यालय में लाया गया
विपक्ष का आरोप है कि वैनिटी वैन में पीके फ्रेश होते थे और फिर अभ्यर्थियों के साथ होने का नाटक कर रहे थे। प्रशांत किशोर बिहार पीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। इस दौरान प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन विरोध स्थल के पास पटना के गांधी मैदान में खड़ी थी। सोमावर की सुबह जब जन सुराज नेता की गिरफ्तारी की गई, उसके बाद सिटी पुलिस द्वारा वैनिटी वैन को जब्त कर लिया गया और जांच के लिए जिला परिवहन कार्यालय में लाया गया। सूत्रों के अनुसार परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गाड़ी के कागजात चेक किए हैं। सुबह करीब सवा चार बजे वैनिटी वैन को गांधी मैदान से निकाला गया और परिवहन विभाग के कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया गया। हालांकि वैनिटी वैन के अंदर की चेकिंग पुलिस प्रशासन की ओर से नहीं की गई क्योंकि वह बंद है और उसकी चाबी ड्राइवर के पास नहीं थी।
वैनिटी वैन में कभी आराम नहीं करते थे
इधर प्रशांत किशोर के जब्त वैनिटी वैन के ड्राइवर अवधेश पासवान ने पूछने पर बताया कि यह उनका नहीं है। जब यह पूछा गया कि क्या प्रशांत किशोर ने वैनिटी वैन को किराए पर लिया है तो इस पर ड्राइवर ने जवाब दिया कि प्रशांत किशोर और पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह आपस में दोस्त हैं। अब पप्पू सिंह ने पीके को यह वैनिटी वैन दोस्ती के चलते दी है या इसे उन्हें किराए पर दिया है, यह उसे नहीं मालूम है। ड्राइवर ने केवल यह बताया कि उसे गांधी मैदान आमरण स्थल पर आने के लिए कहा गया था और उसने इस आदेश का पालन किया। वैनिटी वैन के ड्राइवर अवधेश पासवान ने यह भी बताया कि प्रशांत किशोर इस वैन में केवल वॉशरूम करने के लिए आते थे। उन्होंने इसमें कभी आराम नहीं किया। इस दौरान प्रशांत किशोर केवल पांच मिनट के लिए ही वैनिटी वैन में आते थे और उसका प्रयोग करते थे।