जेडीयू के दिग्गज नेता और बिहार सरकार में मद्य निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा आज बुधवार को सुबह—सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए। अपने 4 गार्डों के साथ टहल रहे मंत्री रत्नेश सदा को एक ऑटो ने टक्कर मार दी। हादसे में मंत्री बुरी तरह घायल हो गए जबकि उनके साथ चल रहे 4 अंगरक्षकों को भी काफी चोट आई है। खबर है कि मंत्री के सिर और पैर में चोट आई है। घटना बुधवार की सुबह करीब पांच बजे के आसपास हुई। सदर अस्पताल में सभी गार्ड का भी प्राथमिक उपचार हुआ। एक गार्ड को दाहिने पैर में टांका पड़ा है। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री और गार्ड वापस चले गए। पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन भी जब्त कर लिया है।
पैतृक गांव आए थे मंत्री सदा
घटना सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया सिमर गांव के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है मंत्री रत्नेश सदा अपने पैतृक गांव गए हुए थे। वहां आज 1 जनवरी की सुबह मॉर्निंग वॉक पर वे अपने बॉडीगार्डस के साथ निकले। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें तथा उनके साथ चल रहे चारों बॉडीगार्डों को रौंद दिया। मंत्री रत्नेश सदा को पैर और सिर में चोट लगी है। मंत्री समेत सभी लोगों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया।। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री और गार्ड वापस चले गए।
सिविल सर्जन ने क्या कहा?
सहरसा के सिविल सर्जन ने कहा कि मंत्री के साथ सड़क हादसे की सूचना मिली तो वे खुद पहुंचे। मैंने देखा कि हल्की चोट थी। प्राथमिक उपचार किया गया और जांच की गई तो पता चला कि कोई गंभीर चोट नहीं है। सिर में हल्का और दाहिने पैर में मंत्री को चोट लगी थी। इसके बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। गार्ड के पैर और हाथ में चोट थी।
बाद में मंत्री रत्नेश सदा ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी है। वे स्वस्थ हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि नए साल से पहले मंगलवार की रात वे अपने गांव आए थे। रत्नेश सदा जेडीयू कोटे से बिहार सरकार में मंत्री हैं। उनके पास अभी मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी है।