नवादा : किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने पार्टी संगठन को विस्तार देते हुए किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड नवादा के जिलाध्यक्ष पद पर लौंद पंचायत की मुखिया धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा को मनोनीत किया है। वहीं, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल ने युवा प्रकोष्ठ जनता दल (यूनाइटेड) नवादा का जिलाध्यक्ष सोनु राज कुशवाहा को मनोनीत किया है। दोनों प्रकोष्ठों के नव मनोनीत जिलाध्यक्षों को जदयू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने अंग वस्त्र और माला देकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
जिलाध्यक्ष ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि अपलोग अपना सक्रिय सहयोग पार्टी को देंगे। उम्मीद है कि आप दोनों के काम काज से पार्टी काफी मजबूत होगी। आप दोनों काफी संघर्षशील एवं जुझारू कार्यकर्ता हैं। किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के साथ ही युवा का संगठन गांव स्तर तक विस्तार होगा। बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों और युवाओं की बेहतरी के लिए किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
शुभकामना देने वालों में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन,जिला उपाध्यक्ष जय शंकर चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष शशि कुमार शेष, किसान नेता किशोरी सिंह, दीपक कुमार मुन्ना, मनोहर पासवान, राजेंद्र प्रसाद ज्योति, रामाश्रय प्रसाद विश्वकर्मा, अंकित राय, युवा प्रदेश महासचिव विकास पांडे, जिला उपाध्यक्ष अशोक मेहता, जिला महासचिव नरेंद्र कुमार यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिरुद्ध प्रसाद, सीताराम सिंह चंद्रवंशी ,अवधेश कुशवाहा, सुधीर कुमार, उपेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद ,मीडिया प्रभारी प्रिंस प्रभात दांगी, अंकित राय, सचिदानंद उर्फ कारु सिंह आदि शामिल थे।
भईया जी की रिपोर्ट