नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने सदर प्रखंड के पौरा पंचायत में गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि जिले के शहरी क्षेत्रों के 17 वार्डों में गंगा जल की आपूर्ति हो रही है। कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल, नालंदा ने बताया कि पौरा पंचायत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 36 एमएलटी है, जिससे जिले के सभी शहरी वार्डों में पेयजल की आपूर्ति संभव है। वर्तमान में केवल 17 वार्डों में ही जलापूर्ति हो रही है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, बुडको एवं नगर परिषद को निर्देश दिया कि शहर के सभी 44 वार्डों में गंगा जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की स्थिति स्पष्ट करें।
जिलाधिकारी ने पकरीबरावां प्रखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि प्रखंड पुराने भवन में संचालित हो रहा है। प्रभारी अंचल अधिकारी-सह-राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि नया भवन निर्माण की प्रक्रिया निविदा दर संशोधन के तहत है। जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि दाखिल-खारिज, परिमार्जन और भूमि दखल कब्जा जैसे कार्यों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने वारिसलीगंज प्रखंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड का नया भवन निर्माणाधीन पाया गया। संवेदक ने बताया कि भवन चार से पांच महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया कि 31 मार्च 2025 तक भवन निर्माण पूरा कर इसे हैंडओवर करें। साथ ही, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि 01 अप्रैल 2025 से नए भवन में कार्य शुरू किया जाए।
निरीक्षण में पाया गया कि नगर परिषद वारिसलीगंज और बीआरसी वारिसलीगंज का नया भवन तैयार है, लेकिन संचालन शुरू नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और नगर परिषद पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय संचालन जल्द शुरू करें। जिलाधिकारी ने वारिसलीगंज सिमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट