बिहार में वर्ष 2024 की विदाई और नववर्ष 2025 का आगमन बारिश, घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड से होने वाला है। आज क्रिसमस के बाद से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखने लगेगा जिसके कारण कई जिलों में अगले कुछ दिनों में पानी पड़ने की संभावना है। पटना मौसम केंद्र ने बारिश के साथ ही ठंड में इजाफा और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। कहा गया है कि एक पश्चिमी विक्षोभ राज्य में प्रवेश कर रहा है, जिससे बारिश की संभावना है। इस बारिश के बाद ठंड बढ़ने का अनुमान है। यही नहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में पछुआ हवाओं का जोर भी बढ़ेगा जो आनेवाले दिनों में शीतलहर का बड़ा कारण बन सकता है।
14 जिलों में बारिश की संभावना
पटना मौसम केंद्र से मिली सूचना के अनुसार अगले एक—दो दिनों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। जबकि यही पश्चिमी विक्षोभ इन जिलों के बाद 27—28 दिसंबर के आसपास पटना, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में कुछ स्थानों पर बारिश का प्रभाव दिखाएगा। मतलब साफ है कि आज से अगले रविवार तक पटना समेत इन सभी जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही इन जिलों कोहरे का भी असर रहेगा और ठंड बढ़ेगी।
कड़ाके की ठंड में देरी की ये वजह
मौसम विभाग के अनुसार अभी तक बिहार में शीतलहर जैसी स्थिति नहीं बनी है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ आने के बाद इसमें बदलाव होगा। पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों में इस पश्चिमी विक्षोभ और इसके चलते पछुआ हवाओं के जोर का असर बिहार पर भी पड़ेगा। हल्की से मध्यम बारिश के साथ ठंड में बढ़ोतरी अवश्यंभावी है क्योंकि अभी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। जबकि पूरा दिसंबर बीतने को है। अमूमन दिसंबर 20 के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है। लेकिन यह देरी इस बात का संकेत हो सकती है कि आने वाले दिनों में जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा, उसके बाद शीतलहर वाली ठंड भी शुरू हो जाएगी जो पूरे जनवरी जारी रहेगी।