नवादा : जिले में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अंतर्गत कस्टम मिल्ड राइस (सीएम आर) आपूर्ति का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशन में किया गया। उद्घाटन जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम द्वारा संयुक्त रूप से बरेव मोड़ स्थित गोदाम में किया गया। इस अवसर पर वारिसलीगंज के सर्वोत्तम राइस मिल द्वारा पहली खेप की आपूर्ति की गई।
उपस्थित अधिकारियों द्वारा भारतीय खाद्य निगम के दिशा-निर्देशों के अनुसार आपूर्ति की गई कस्टम मिल्ड राइस की गुणवत्ता की गहन जांच की गई और उसे जमा कराया गया। इस विपणन वर्ष में कस्टम मिल्ड राइस की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है। जिला टास्क फोर्स द्वारा सभी मिलों में लगभग समान संख्या में पैक्सों की टैगिंग की गई है, साथ ही, गुणवत्ता सुनिश्चित करने को लेकर सभी मिलों में गुणवत्ता नियंत्रक एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है।
जिलाधिकारी के निदेशानुसार, प्रत्येक 15 दिनों पर बैठक आयोजित कर मिलों का गुणात्मक एवं मात्रात्मक मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, ताकि विपणन प्रक्रिया में उच्चतम गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। यह पहल न केवल खाद्य आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ बनाएगी, बल्कि किसानों, सहकारी संस्थाओं और उपभोक्ताओं के बीच विश्वास को भी मजबूत करेगी।
भईया जी की रिपोर्ट