किशनगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें पुलिस की एक महिला सिपाही के साथ ऐसा कांड हुआ, जो रक्षक पुलिस की छवि पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा देते है। आम लोगों की रक्षा पुलिस कैसे करेगी, जब वह खुद अपने आपको ही नहीं बचा पा रही। यहां एक महिला कॉन्स्टेबल ने पुलिस विभाग के ही अनुबंध पर नियुक्त एक ड्राइवर पर उसका लगातार 13 वर्षों से रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता किशनगंज महिला थाने में तैनात है। उसने बेगूसराय जिले के साहबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सालीग्रामी निवासी पुलिस जीप के ड्राइवर सोनू कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस जीप के ड्राइवर ने किया शारीरिक शोषण
अपनी शिकायत में पीड़िता महिला सिपाही का कहना है कि आरोपी ने उसे 2012 में ड्यूटी वाले स्थान से लौटते वक्त नशा मिला हुआ पानी पिला दिया और अचेतन अवस्था में उसके साथ बलात्कार किया। जब वह होश में आई और उसे अपने साथ कुछ गलह होने का अहसास हुआ तो ड्राइवर ने उससे शादी का वादा कर उसे चुप करा दिया। लोक—लाज के चलते वह चुप रही। लेकिन तब से वह अभी 2024 तक लगातार उसका शोषण करता रहा और शादी की बात करने पर अब परेशान और बदनाम करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला सिपाही ने पुलिस जीप के ड्राइवर पर रेप और फिर शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करने और धमकी देने व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि हाल में सोनू किशनगंज आया और वहां उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उसने धमकी दी कि अगर तुम हम पर केस करोगी तो हम तो जेल जाएंगे ही, तुम को भी जान से मार देंगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इस तरह ड्राइवर के जाल में फंसी महिला सिपाही
महिला सिपाही ने बताया कि 2011 में वह खगड़िया जिले में तैनात थी। वहां काम के दौरान उसकी मुलाकात अनुबंध पर नियुक्त पुलिस जीप के ड्राइवर सोनू कुमार से हुई। फरवरी 2012 में ड्यूटी से वापस लौटने के लिए पीड़िता ने पुलिस लाइन से गाड़ी मंगवाई। गाड़ी लेकर सोनू ही आया। पीड़िता गाड़ी में बैठ गई। रास्ते में सोनू ने पीड़िता को पानी पिलाया। पानी पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई। होश आने पर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ गड़बड़ हुई है। सोनू ने उसे शादी का वादा करके चुप करा दिया। इसके बाद सोनू ने बार-बार उसका शारीरिक शोषण किया। इसके बाद पीड़िता का तबादला दूसरे जिले में हो गया। लेकिन सोनू का पीछा नहीं छूटा। कुछ महीने पहले पीड़िता का तबादला किशनगंज हो गया। सोनू वहां भी आने-जाने लगा और किराए के मकान में पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण करता रहा। जब भी पीड़िता शादी की बात करती, तो सोनू टालमटोल करता और मारपीट भी करता। पीड़िता लोकलाज के डर से चुप रही।