समस्तीपुर के दलसिंहसराय में आज मंगलवार को तड़के 4 बजे एक BPSC शिक्षिका की उसके घर में घुसकर गोली मार हत्या कर दिये जाने की खबर है। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनौल पंचायत के वार्ड संख्या 4 के खोकसहा में घटी। इस वारदात के दौरान शिक्षिका के ससुर ने किसी तरह छत पर भागकर अपनी जान बचाई। हत्या करने बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मृत शिक्षिका की पहचान खोकसहा के अवनीश कुमार साह की पत्नी 24 वर्षीय मनीषा कुमार के रूप में की गई है। शिक्षिका मनीषा इसी वर्ष BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पास कर शिक्षिका बनी थी। इस समय वह सरायरंजन के मनिका स्थित सरकारी स्कूल में पदस्थापित थी। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग काफी उग्र हो गए और प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंचा हुआ है लेकिन लोग वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए शव को उठाने नहीं दे रहे हैं।
घटना को लेकर मृत शिक्षिका के ससुर नरेश साह ने बताया कि वह घर में सो रहे थे। सुबह 4 बजे के करीब पांच से छह की संख्या में घर की गेट पर कुछ लोग आए और आवाज लगाने लगे कि नरेश भैया गेट खोलिए। जैसे ही यह देखने के लिए कि कौन है, मैं वहां गया और गेट खोला तो सभी बदमाश उन्हें ठेलते हुए अंदर घूस गए और उनकी तरफ हथियार से निशाना लगाने लगे। यह देख नरेश साह छत की तरफ भागे और वहां जाकर छिप गए। इधर उनकी पत्नी भी शोरगुल और माजरा देख अपने पलंग के नीचे छिप गई। बदमाश नरेश के पीछे भागते हुए छत तक पहुंच गए थे और उन्हें ढूंढने लगे।
इस बीच शोर सुनकर उनके बेटे अवनीश और बहु ने अपने कमरे का दरवाजा खोला। इसके बाद बदमाश उनके बेटे के कमरे में घुस गए और उसके ऊपर गोली चला दी। संयोग से उनका बेटा बैठ गए जिससे गोली सीधी जाकर पीछे खड़ी उसकी शिक्षिका पत्नी मनीषा के सिर में जा लगी। गोली लगने के बाद शिक्षिका वहीं गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए। घटना को लेकर नरेश साह ने बताया कि उनका एक जमीनी विवाद चल रहा था। विवाद को लेकर उन्होंने 20 दिसंबर को थाने में आवेदन दिया था। फिलहाल डीएसपी विवेक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। घटना से आक्रोशित लोग एसपी के साथ वरीय अधिकारी के आने के बाद ही शव उठाने की बात पर अड़े हुए हैं।