मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का पहला चरण आज सोमवार को पश्चिमी चंपारण केवाल्मीकि नगर से शुरू हो चुका है। वाल्मीकि नगर से होते हुए पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के बाद वैशाली में यह यात्रा 28 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी। प्रगति यात्रा के पहले चरण की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा का शिड्यूल भी आज जारी कर दिया गया। जारी शिड्यूल में दूसरे चरण की प्रगति यात्रा के तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है जिसके अनुसार सीएम नीतीश की दूसरे फेज की यात्रा 4 जनवरी को गोपालगंज से शुरू होगी। इसके बाद 7 जनवरी को सिवान, 8 जनवरी को छपरा, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी होते हुए 13 जनवरी को समस्तीपुर में समाप्त होगी।
दूसरे चरण में सीएम नीतीश कुमार छह जिलों का दौरा करेंगे। कैबिनेट द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक सीएम नीतीश दूसरे चरण सबसे पहले गोपालगंज जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। पांच और छह जनवरी को सीएम पटना में रहेंगे। इसके बाद 7 जनवरी को सीएम नीतीश सीवान जाएंगे। फिर 8 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को दरभंगा, 12 जनवरी को मधुबनी और 13 जनवरी को सीएम समस्तीपुर का दौरा करेंग।. इसी दिन सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति हो जाएगी। इस दौरान वे इन सभी जिलों में योजनाओं की हकीकत जानेंगे और आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर विकास की नई सौगात देंगे।
जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश के इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के साथ-साथ अन्य कई विभागों के सचिव भी भाग लेंगे। आज पहले चरण की यात्रा के तहत मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि नगर के घोटवा गांव में वृक्षारोपण कर इसकी शुरुआत की । पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सीएम नीतीश कुमार के साथ उनके कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत पार्टी के अन्य नेता भी शामिल रहे। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां करीब 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।