पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक पिकअप वैन चालक ने एक दर्जन लोगों को अपने वाहन से रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में बीती देर रात को हुई। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त पिकअप चालक पूरी तरह नशे में धुत्त था। जो भी उसके वाहन के सामने आया, वह सभी को रौंदते हुए फरार हो गया। दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को पूर्णियां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी 7 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
गुस्से में दिया वारदात को अंजाम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनू नाम का ड्राइवर शराब के नशे में गांव में हंगामा कर रहा था। इस बात को लेकर गांव के लोगों से उसकी कहासुनी हो गई। इसके बाद वह घर जाकर पिकअप वैन लेकर आ गया और सड़क के किनारे खड़े लोगों के ऊपर गाड़ी चढ़ाता चला गया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार हो गया। घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने सोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कहासुनी के बाद पिकअप चालक सोनू ने दोस्तों के साथ शराब पी थी। शराब पीने के बाद वह गांव वालों से विवाद को लेकर उनपर काफी गुस्से में था।
धमदाहा के ढकवा गांव की घटना
शराब पार्टी के बाद पिकअप चालक सोनू तरौनी की तरफ से तेज रफ्तार में पिकअप वैन चलाता हुआ अचानक से ढकवा गांव स्थित पंचायत भवन की तरफ पहुंचा और वहा पास में सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। सभी लोगों को रौंदते हुए उसकी पिकअप वैन निकल गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कोई कुछ समझ पाता तब तक हादसा हो चुका था। पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि किसी ने भी उसकी गाड़ी को रोकने की हिम्मत नहीं की। सभी घायलों को पहले धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पूर्णिया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।