नवादा : जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल को हत्या की धमकी दी गयी है। धमकी कोई और नहीं अपने आपको सचिवालय प्रशाखा पदाधिकारी बताकर दिया जा रहा है। अठारह मिनट के आडियो से यह स्पष्ट हो रहा है कि अपने सास के विरुद्ध दायर सूचना के अधिकार से वह काफी विचलित है। हांलांकि मैं आडियो की पुष्टि नहीं करता।
क्या है मामला:- जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल ने जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के दुधपनियां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका निर्मला सिंहा की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज की मांग प्रखंड लोक सूचना अधिकारी सह बीईओ से की है। बीईऔ ने उक्त आवेदन को शिक्षिका के पास अग्रसारित किया है। शिक्षिका ने उक्त आवेदन अपने दामाद को अग्रसारित कर समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया है।
उक्त आवेदन के आलोक में अपने आपको सचिवालय प्रशाखा पदाधिकारी बताकर चर्चिल को आवेदन वापस नहीं लेने पर बुरे अंजाम की चेतावनी मोबाइल पर दी है। अब सबसे बड़ा सवाल यह कि क्या सूचना के अधिकार के तहत नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज मांगना अपराध है? अगर मांगा गया और आप पाक साफ हैं तो फिर देने में कोताही क्यों? फिर दस्तावेज शिक्षिका तक पहुंचा गोपनीयता भंग नहीं हुई क्या? इसके लिए दोषी कौन?
भईया जी की रिपोर्ट