नवादा : क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल के जोगियामारण पंचायत की मध्य विद्यालय भगवानपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित प्रधानाध्यापक से सभी शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने विद्यालय परिसर में ही निर्माणाधीन खेल मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खेल मैदान में बाउंड्री, रनिंग ट्रैक, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केट कोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा सर्दी के मौसम के मद्देनजर गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया। इसके साथ जिला पदाधिकारी ने अकबरपुर प्रखंड के माखर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उपस्थित अन्य अधिकारी को इसकी उपयोगिता एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पीयूष, डीसीएलआर रजौली प्रमोद कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट