नवादा : मनरेगा योजना के तहत जिले में चयनित कुल 182 खेल मैदानों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी के द्वारा मनरेगा के सभी तकनीकी कर्मियों के साथ डीआरडीए सभागार में बैठक की। बैठक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले सामग्रियों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही नही बरती जाय ।बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल इत्यादि खेलों के कोर्ट हेतु अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार सामग्री क्रय की जाय।
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि कंक्रीट की ढलाई में क्योरिंग यानी तराई करने से कंक्रीट मज़बूत और स्थायी होता है। साथ ही, इससे दरारें बनने से भी बचा जा सकता है। विदित हो कि जिले में तीन प्रकार के खेल मैदान चिन्हित किये गये हैं । बड़े मैदान (चार एकड़ तक) की संख्या 83 , मध्यम मैदान (1 से 1.5 एकड़ तक) की संख्या 79 एवं छोटे मैदान (01 एकड़ से कम) की संख्या 20 है। सभी चयनित खेल मैदानों में अनिवार्य रूप से वालीवाल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट एवं रनिंग ट्रैक का निर्माण किया जाना है। इसके अतिरिक्त मैदान के क्षेत्रफल के अनुसार अन्य सुविधाएं यथा फुटबॉल, लंबी कूद, ऊची कूद एवं खो-खो इत्यादि का विकास किया जाएगा।
जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत मनरेगा के तहत क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी तकनीकी कर्मियों को निदेश दिया गया कि प्रखंड में अवस्थित 05 एकड़ से छोटे तालाबों जो जीर्णोद्धार हेतु लंबित है उसे अविलंब पूर्ण कराएं। सार्वजनिक चापाकलों के किनारे लक्ष्य के आलोक में सोख्ता निर्माण एवं नये जल स्रोतों का सृजन हेतु निदेशित किया गया। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री बिकेश कुमार के अलावा कार्यपालक अभियंता, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं सभी पंचायत तकनीकी सहायक उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट