समस्तीपुर में आज दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर और एक ई—रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। डबल मर्डर की इस घटना को समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में मुक्तापुर के पास अंजाम दिया गया। प्रॉपर्टी डीलर और ई—रिक्शा चालक की पहचान विजय कुमार गुप्ता और गणेश सहनी के रूप में की गई है। दिनदहाड़े बीच सड़क हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। वारदात के बाद मौके पर समस्तीपुर के एसपी और एएसपी खुद भी पहुंचे और पुलिस की टीम को जांच के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है ताकि हमलावरों के हुलिए आदि के बारे में जानकारी हासिल हो सके।
प्रॉपर्टी डीलर विजय कुमार गुप्ता समस्तीपुर नगर थानांतर्गत गुदरी बाजार के निवासी थे। वह अपने कस्टमर के साथ जमीन दिखाने के लिए मुक्तापुर गए थे। लौटते समय वह एक ई—रिक्शा में सवार थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मुक्तापुर के पास उनकी गाड़ी को रोका और अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर विजय कुमार गुप्ता और ई—रिक्शा के चालक गणेश सहनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खरीदारी के लिए जमीन देखने गया कस्टमर गोलीबारी के दौरान ई—रिक्शा से कूदकर भागने में सफल रहा। उसकी जान बाल—बाल बच गई। पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड को जमीन कारोबार को लेकर ही अंजाम दिया गया हो सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन शुरू की। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद वहां समस्तीपुर के एसपी पहुंचे। एसपी ने बताया कि हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जान बचाकर ई—रिक्शा से भागने वाले जमीन खरीदार का भी पुलिस पता लगा रही है ताकी उससे पूछताछ की जा सके। इस घटना ने स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश भर दिया है। विजय गुप्ता एक प्रॉपर्टी डीलर थे, जो इलाके में काफी जाने-पहचाने व्यक्ति थे। पुलिस व्यापारिक दुश्मनी, संपत्ति विवाद और व्यक्तिगत रंजिश जैसे संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।