बाढ़ : नगर परिषद क्षेत्र के अनुमंडल मुख्यालय के वाजिदपुर -दयाचक के बींच 40 लाख की लागत से स्थायी रैनबसेरा का निर्माण कराया गया है, जिसका फीता और केक काट कर उदघाटन मुख्यपार्षद संजय कुमार उर्फ गायमाता, उप मुख्यपार्षद लीला देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर प्रायः सभी वार्डों के महिला एवं पुरुष पार्षद तथा नगर परिषदकर्मी मौजूद थे।हालात चाहे जो भी हो, पर इस कार्यक्रम में उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि रविशंकर विद्यार्थी सहित सहित सभी पार्षद प्रसन्नमुद्रा में थे और नगर परिषद का पूरा कैविनेट खुश थे तथा कहीं कोई मतभेद दिखाई नही दिया।
नगर परिषद के मुख्यपार्षद संजय कुमार उर्फ गाय माता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नव वर्ष के आगमन पर नगर को स्थायी रैन बसेरा की सौगात देकर ऐतिहासिक कार्य किया गया है और इस रैन बसेरा को सारी सुविधाओं से लैस किया गया है और मेरा प्रयास है कि भविष्य में इस रैन बसेरा में भोजनादि की व्यवस्था भी किया जायेगा। वैसे तो ठंड का मौसम शुरू होते ही अस्थायी रैनबसेरा भी बनाया गया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट