पटना : बिहार की राजधानी पटना में ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने और वर्दी में रील्स बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों पर रोक लगाने के लिए पटना एसएसपी (SSP) ने एक सख्त आदेश जारी किया है। SSP ने आदेश जारी किया है कि ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करेगा। हालांकि, विशेष परिस्थिति में की-पैड मोबाइल रखने की अनुमति दी गई हैं। राजधानी में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए SSP ने यह आदेश दिया है।
दरअसल, राजधानी पटना में ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते दिख जाते हैं। ड्यूटी के वक्त थाने की गश्ती टीम हो या ट्रैफिक या फिर ERSS वाहनों के पुलिसकर्मी स्मार्टफोन पर बिजी दिखते रहते हैं। इतना ही नहीं काम के दौरान वह सोशल मीडिया चलाने के साथ ही मोबाइल पर गेम भी खेलते रहते हैं। पटना एसएसपी ने इस समस्या से निबटने के लिए यह आदेश जारी किया है। ड्यूटी के दौरान लगातार मोबाइल पर व्यस्त रहने के कारण पुलिसकर्मियों के काम पर असर पड़ता है साथ-साथ पुलिस की छवि को धुमिल करता है।
पटना एसएसपी का यह आदेश 27 दिसंबर 2024 से पूरे पटना में लागू कर दिया जाएगा। आदेश का पालन हर पुलिस कर्मियों को करना होगा। यदि कोई पुलिसकर्मी इस आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ विभाग कार्रवाई की जायेगी। पटना एसएसपी ने राजधानी के चौक-चौराहों को मजबूत बनाने के लिए किया है लेकिन, एसएसपी का यह निर्देश कितना कारगर होता है यह देखने वाली बात है।