पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर गोलीबारी वाले मामले में आज राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। अभी कल बुधवार को ही उसके घर से पुलिस ने अवैध हथियार और 11 लाख नकद बरामद की थी। पिंकू यादव पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी की गाड़ी पर फायरिंग का आरोपित है। उसके दो साथी पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके थे जबकि पिंकू फरार था। आरोप है कि पिंकू ने एम्स की सुरक्षा में अपने लोगों को रखवाने के लिए उक्त अधिकारी पर दबाव बनाने के मकसद से फायरिंग करवाई थी।
दानापुर कोर्ट में किया रीतलाल के भाई ने सरेंडर
राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने आज गुरुवार को दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी में अवैध हथियार, कैश, नोट गिनने की मशीन, पुराने स्टांप, ज़मीन के कागज़ात और वित्तीय लेनदेन के दस्तावेज़ जब्त किये थे। माना जा रहा कि इसी छापेमारी और कुर्की जब्ती के दबाव में आकर पिंकू यादव ने अदालत में समर्पण किया है। इधर विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के सरेंडर की सूचना मिलने के बाद पटना एम्स के सुरक्षाकर्मियों में भी दहशत का आलम देखा गया है। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि उन्हें अपनी जान का खतरा है। उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पटना एम्स प्रशासन ने अपने कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का आश्वासन दिया है।
एम्स सुरक्षा अधिकारी पर ऐसे हुआ था हमला
फायरिंग की घटना 4 माह पहले तब हुई थी जब पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपने घर से दफ्तर जा रहे थे। खगौल थानांतर्गत दीघा फ्लाईओवर पर उनकी कार पर बदमाशों ने गोलीबारी की। सुरक्षा अधिकारी ने किसी तरह जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में राजद विधायक रीतलाल के भाई पिंकू यादव का नाम सामने आया। इसके बाद से ही पिंकू यादव फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चिपकाया और सरेंडर तथा कुर्की की कार्रवाई को आगे बढ़ाया तो अब उसने आत्मसमर्पण कर दिया। अब पुलिस उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है ताकि मामले की जांच को आगे बढ़ाया जा सके।