अरवल – वर्तमान बिहार सरकार ने प्रगतिशिल सोच को सार्थक तौर पर एवं व्यावसायिक रूप एवं आयाम देने के उदेश्य से जिला स्तरीय नियोजन-सह- व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाता है। जिससे जिले के अधिक से अधिक बेरोजगारों को लाभ मिल सकें। इसी क्रम में 18 दिसंबर को गाँधी मैदान, अरवल के प्रांगण में जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
इस मेले में लगभग 1916 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें 851 अभ्यर्थियों ने 23 कम्पनियों के यहाँ बायोडाटा दिया और उनमें से 240 अभ्यर्थियों का औपबंधिक चयन हुआ, जबकि 611 अभ्यर्थियों को परीक्षा, साक्षात्कार ,अगले दौर के लिये शॉर्ट लिस्ट किया गया। डी आर सी सी ,एन सीएस इडीए पटना उद्योग केन्द्र, जन शिक्षण संस्थान, अरवल, जीविका, आरसेटी कुल (छः) विभागो के द्वारा स्टॉल लगाया गया और 424 अभ्यर्थियों को अपने विभाग की योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।
नियोजन मेले का उद्घाटन जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा किया गया एवं जिला भाजपा अध्यक्ष (अरवल) और जिला जदयु अध्यक्ष (अरवल) के गरीमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला नियोजन पदाधिकारी, अरवल, प्राचार्य राजकीय आई०टी०आई० अरवल, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, अरवल, कलेर, करपी, कुर्था, सोनभद्र वंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट