नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव के बधार में हुई अग्निकांड की घटना में छह एकड़ भूमि में लगी धान की फसल जलकर राख हो गई। अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रदेश राजद महासचिव सलमान खुर्शीद ने बताया कि गोपालपुर गांव के सहदेव यादव के छह एकड़ जमीन पर धान की फसल लगी थी। अचानक खेत से उठते धुएं को देख ग्रामीण दौड़ पड़े लेकिन पानी साधन नहीं होने के कारण फसल जलकर राख हो गया।
सूचना के आलोक में पहुंचे अंचल अधिकारी व राजस्व कर्मचारी ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित किसान को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
भईया जी की रिपोर्ट