काफी शोर-शराबे के साथ राजनीति के मैदान में उतरी प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के साथ जुड़े दो बड़े और कद्दावर पूर्व सांसदों मोनाजिर हसन और देवेंद्र प्रसाद यादव ने जनसुराज की प्राथमिक सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया। उपचुनाव से पहले बिहार में गेम चेंजर कही जा रही जनसुराज को इन दोनों ही नेताओं ने अपने उज्जवल राजनीतिक भाविष्य के लिए मजबूत ठिकाना जान इसे ज्वाइन किया था। लेकिन पहले उपचुनाव और उसके बाद जनसुराज की अब तक की गतिविधियों को देखते हुए इन दोनों पूर्व सांसदों का धैर्य जवाब दे गया। और अब जनसुराज की कोर कमेटी गठित होने के साथ ही दोनों कद्दावर नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
कोर कमेटी में वरीयता नहीं दिये जाने से नाराजगी
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को भेजे पत्र में पूर्व सांसद मोनाजिर हसन और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने अपने इस्तीफे की घोषणा की। अपने पत्र में दोनों ने कहा है कि वे कोर कमेटी से इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफे की वजह को निजी कारण बताया गया है। दोनों ने इस्तीफे की कॉपी प्रशांत किशोर को भेजा है। देवेन्द्र यादव और मोनाज़िर हसन के कोर कमिटी छोड़ देने से जन सुराज का मुस्लिम-यादव गठजोड़ वाला समीकरण बनाने का सपना भी अधूरा रह गया है। जानकारी के अनुसार जनसुराज की नई कोर कमिटी में वरीयता का ख़्याल नहीं रखने से वरिष्ठ नेताओं में भारी बेचैनी है। मोनाज़िर हसन सरीखे क़द्दावर मुस्लिम नेता को कोर कमिटी की सूची में 20वें नम्बर पर रखा गया। देवेंद्र यादव भी कोर कमिटी के गठन से नाराज बताए जा रहे। माना जा रहा कि इसी नाराजगी के चलते दोनों पूर्व सांसदों ने प्रशांत किशोर की पार्टी को छोड़ने का फैसला किया है।
कौन हैं एमपी मोनाज़िर हसन और देवेंद्र यादव
मोनाज़िर हसन ने 15वीं लोकसभा (2009 से 2014) में बेगूसराय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। वे 22 जुलाई 2024 को जनसुराज पार्टी में शामिल हुए थे। वहीं देवेंद्र यादव झंझारपुर से राजद के पूर्व सांसद रहे हैं। उन्होंने 27 अगस्त, 2024 को जनसुराज ज्वाइन की थी। देवेंद्र यादव राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समय से ही वरिष्ठ समाजवादी नेता रहे हैं और मिथिला क्षेत्र में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से दो बार 1989 और 1999 में सांसद रह चुके हैं। वे फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी चुने गए थे। देवेंद्र यादव 1996 में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।