अरवल -संगठन पर्व के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचन की प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही थी। जिसके लिए अरवल जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रदेश के सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह लगातार बैठक ले रहे थे। संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत अरवल जिला में भारतीय जनता पार्टी का सांगठनिक चयन प्रक्रिया विभिन्न नामों पर हुए चर्चा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के मौजूदगी में बहुत ही अच्छे और सुचारु रूप से सम्पन्न हुआ। अलग अलग मापदंडों के आधार पर इसकी प्रक्रिया पूरी हो गई। जिले के पांच मंडल अध्यक्षों की सर्वसम्मति से भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के मौजूदगी में फाइनल घोषणा की गई है।
जिसमें कुर्था मण्डल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, वंशी मंडल अध्यक्ष रिंकू कुमारी, करपी मण्डल अध्यक्ष भरत यादव, कलेर मण्डल अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह, तेलपा मण्डल मुकेश भगत को भारतीय जनता पार्टी के संगठन का जिम्मेवारी दी गई। भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने सभी नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष को बधाई दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह ने सभी नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष को बधाई देते हुए संगठन की मजबूती के लिए सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य और भावना के साथ कार्य करने के लिए आग्रह भी किया । उन्होंने कहा कि मंडल सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी व सर्वसमावेशी होना चाहिए। जितनी मजबूत बूथ और मंडल की इकाइयां होंगी, उतनी ही मजबूत भाजपा होगी।
इस दौरान कार्यकर्ताओं की कठिन मेहनत की सराहना करते हुए पार्टी संगठन को और भी मजबूत बनाने पर जोर दिया, साथ ही महिला सशक्तिकरण और सर्वसमावेशी संगठन की दिशा में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं बिहार भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह ने सभी नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि अब बैठना नहीं है । प्रत्येक बूथ पर मजबूती से भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना है, ताकि अरवल में 2025 में कमल खिलाने के लिए प्रत्येक बूथ को जितना होगा, जब बूथ जीत गए तो अरवल में कमल खिलाने से कोई रोक नहीं सकता है।
इसलिए संगठन को मजबूत और धारदार बनाने के मेहनत के साथ कार्य करना होगा। वहीं एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि एक एक कार्यकर्ता आम जनता को बताएं कि केन्द्र और राज्य सरकार उनके हित में क्या क्या कार्य कर रही है। पूरे राज्य में अमन चैन का माहौल कायम है । 2025 के बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी । देश के पीएम नरेंद्र मोदी एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे का चौतरफा विकास करने में एक बार फिर से सहायक होगी।
वहीं पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रो. रामकिशोर सिंह ने कहा कि भाजपा को अरवल में इस कदर मजबूत बनाना है कि 2025 में भारतीय जनता पार्टी का कमल फूल अरवल में खिले और पूर्ण बहुमत की एनडीए की सरकार बिहार में पुनः बने जिसमें अरवल की भूमिका भी रहे, इसके लिए पूरी मजबूती और मुस्तैदी के साथ कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाना होगा और पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतिश कुमार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताएं उसका लाभ दिलवाने में मदद करें।
बधाई देने वाले में पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आनन्द चंद्रवंशी, भास्कर कुमार, सविता शर्मा, शशि भूषण भट्ट, जिला महामंत्री कुशवाहा चन्दन, रामाशीष दास, भाजपा नेता पूर्व प्रमुख ई. संजय कुमार, जिला मिडिया संयोजक अमृत राज उपाध्याय, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक गिरेंद्र कुमार, जिला मंत्री टोनू मिश्रा, पूर्व नगर अध्यक्ष शंकर सहनी, जय साहू, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रविकांत कुमार, राहुल जयसवाल सहित कई जिला पदाधिकारी एवं सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट