अरवल – बालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय अरवल के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे कुल 382 मुकदमों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत मे 49 आपराधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर किया गया।
वही बैंक ऋण से संबंधित 332 मामलो का निष्पादन किया गया जिसमे कुल अनठानबे लाख चालीस हजार आठ सौ तेतालीस रूपये का सेटलमेंट हुआ, जिसके बदले में एकतालीस लाख चौवन हजार एक रूपये की रिकभरी की गयी।बीएस एन एल के एक मुकदमे मे1020 रू की रिकभरी की गई। लोक अदालत मे मुकदमे का त्वरित निष्पादन के लिए चार पीठ का गठन किया गया था।
प्रथम पीठ मे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मनीष कुमार पांडेय पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं रमेश प्रसाद पैनल अधिवक्ता,द्वितीय पीठ मे सबजज प्रथम बिभूति भूषण पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं संतोष कुमार पैनल अधिवक्ता एवं तृतीय पीठ में ईश्वर चन्द्र अकेला अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी,पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं रामजन्म सिंह पैनल अधिवक्ता,चतुर्थ पीठ मे मुन्सीफ उर्मिला आर्या पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं शशिकांत शर्मा अधिवक्ता के रूप मे मुकदमों का निष्पादन किये।इस अवसर पर न्यायालय कर्मी अभिमन्यू कुमार ,चितरंजन कुमार सहित अन्य कर्मी एवं पी एल भी मुकदमो को त्वरित निष्पादन मे सहयोग किए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट