नवादा : नगर में पुलिस नहीं अपराधियों का साम्राज्य है। कहीं दिन दहाड़े हत्या तो कहीं वाहन व दुकानों के ताले तोड़े जा रहे हैं। बेखौफ चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड बाजार समिति का है।
चोरों का आतंक
जानकारी के अनुसार बेखौफ चोरों ने गोला रोड के संजय कुमार की आलू की गद्दी, राजेश कुमार के किराना दुकान और शिवा कुमार के मनिहारी की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया और ताला तोड़कर दुकान में रखा सामान और हजारों की नकदी उठा ले गए।
एक ही रात तीन दुकानों का तोड़ा ताला
सुबह पीड़ित दुकानदारों को वारदात की जानकारी मिली। घटना से स्थानीय व्यापारियों में रोष है। उनका कहना है कि पुलिस इलाके में सही से गश्त नहीं करती है, जिसके चलते चोर बिना किसी डर के एकसाथ तीन दुकानों में चोरी करके फरार हो गए।
व्यापारीयों में आक्रोश
चोरी की वारदातों से स्थानीय व्यापारी आक्रोशित हैं। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। नगर थाना की पुलिस ने जल्द ही इसका खुलासा करने और सामान बरामद करने का भरोसा दिलाया है।