नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अखबार विक्रेता मुनि प्रसाद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बता दें प्रतिदिन की तरह अखबार बिक्री कर बरदाहा की तरफ से शाम 6:30 बजे अपने गांव साइकिल से शाहपुर लौट रहे थे। इसी बीच शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुनि जी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला ले जाया गया। जहां काफी खोज बिन वहंगामा के बाद डॉक्टर आए।परिजनों की मानें तो तब तक मुन्नी जी की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर घोर लपरवाही करने का आरोप लगाया, कुछ देर बाद उपस्थित हुए चिकित्सक ने इलाज के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। शाहपुर गांव समेत पूरे क्षेत्र में मातमी सनाटा छा गया है। घर परिवार में एक ही व्यक्ति कमाने वाले थे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
भईया जी की रिपोर्ट