पटना के कुम्हरार बापू सेंटर पर BPSC परीक्षा को लेकर हंगामा कर रहे एक छात्र को पटना के डीएम ने तमाचा जड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी परीक्षा का पेपर वायरल होने और परीक्षा में लेट से क्वेश्चन पेपर देने का आरोप लगाते हुए छात्र परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकल गए और हंगामा कर रहे थे। इसबीच पटना के डीएम उग्र छात्रों को समझाने के लिए पहुंचे और इस क्रम में वे अपना आपा खो बैठे तथा उन्होंने एक छात्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
जानकारी के अनुसार आज 13 अगस्त को 70वीं BPSC की पीटी परीक्षा पटना समेत राज्य के कुल 912 परीक्षा केंद्रों पर लगी जा रही थी। इसी क्रम में आज पटना के कुम्हार स्थित बापू परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र वायरल होने और अन्य गड़बड़ियों का आरोप लगाया और हंगामा करने लगे। नाराज अभ्यर्थियों का आरोप है कि 1 बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल हुआ हालांकि आयोग ने प्रश्न पत्र वायरल होने के आरोपों का खंडन किया है। इसी हंगामे की सूचना के बाद बापू सेंटर परीक्षा केंद्र पर पटना के डीएम चंद्रशेखर और पटना एसएसपी राजीव मिश्रा पहुंचे। वहां डीएम साहब की छात्रों से कुछ बातचीत हुई जिसके बाद पटना डीएम गुस्से मे आ गए और एक छात्र पर हाथ चला दिया।
नाराज अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें प्रश्न पत्र देरी से दिया गया। साढ़े बारह बजे पेपर देने का आरोप लगाया जा रहा है। इसके कारण कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए और हंगामा करने लगे। अभ्यर्थियों के आरोपों का बीपीएससी ने खंडन करते हुए कहा कि इस तरह की अफवाह किसी की शरारत है। बता दें कि बीपीएससी 70वीं की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 36 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ली जा रही है और इसके लिए 25000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। बीपीएससी मुख्यालय में बने कमांड कंट्रोल सेंटर में सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है।