अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल की अध्यक्षता में उद्योग विभाग के अधीन चल रहे विभागीय योजनाओं के मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत ऋण वितरण कैम्प का आयोजन समाहरणालय सभागार, अरवल में किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में पाँच आवेदको एवं बिहार लघु उद्यमी योजना में पाँच आवेदकों को सांकेतिक चेक का वितरण जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा दिया गया तथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत दो आवेदको को सफल उद्यमी कौशल किशोर शर्मा को आईसक्रीम उत्पादन एवं अविनाश कुमार को मशाला उत्पादन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा ऋण वितरण कैम्प में उपस्थित लाभुकों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी राशि को सदूपयोग करते हुए अपने इकाई की स्थापना करें इस हेतु जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग हर स्तर पर सहयोग करने हेतु तत्पर है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत इन्टर उर्तीण शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को तीन किस्तों में अधिकतम कुल दस लाख रूपये ऋण देने का प्रावधान है जिसमें 50 प्रतिशत ऋण एवं 50 प्रतिशत अनुदान है। युवा वर्ग के उद्यमी को मात्र एक प्रतिशत साधारण सूद की दर निर्धारित है।
बिहार सरकार द्वारा वर्ष 23-24 में जातीय जनगणना में गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान को दृष्टिगत करते हुए बिहार लघु उद्यमी योजना प्रारम्भ की गयी। जिसमें गरीब परिवारों को कुल दो लाख रूपये देने का प्रावधान किया गया है। अरवल जिला हेतु 291 गरीब परिवारों को चयन करते हुए प्रथम किस्त के रूप में पचास हजार प्रति आवेदक के दर से राशि का भुगतान उद्योग विभाग द्वारा कर दी गयी है एवं प्रथम किस्त की उपयोगिता प्रमाण पत्र के जाँचोपरांत द्वितीय किस्त के रूप में एक लाख रूपये एवं तृतीय किस्त के रूप में पचास हजार रूपये दिया जायेगा। ऋण वितरण कैम्प में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अरवल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट