छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने एक भीषण मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को ढेर किया। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 3 बजे दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगल में उस वक्त शुरू हुई, जब पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी। अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिलों के पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों के अलावा CRPF की टीमें भी शामिल थीं।
गोलीबारी कम होने के बाद वर्दी पहने सात नक्सलियों के शव मुठभेड़ वाली जगह से बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस महीने की 10 तारीख को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले से जिला रिजर्व बल ‘डीआरजी’, एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और सीआरपीएफ के संयुक्त दल को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान में रवाना किया गया था। यह भी खबर है कि दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के तीन बजे जब सुरक्षाबल के जवान क्षेत्र में थे, तब नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से अब तक सात नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है और कुछ और नक्सलियों के शव वहां से मिलने की संभावना है।