सीतामढ़ी में आज तड़के NIA की टीम ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। यह छापेमारी बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोठ गांव में की गई। करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी के बाद NIA की टीम एक चिकन विक्रेता को उसके घर से उठाकर बाजपट्टी थाने लाई है जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। गुरुवार की सुबह 4 बजे हुई इस छापेमारी से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। मामले में जब पुपरी डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी। सिर्फ इतना कहा कि कुछ बिंदुओं की जांच की जा रही है। बिना जांच किए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
एनआईए टीम द्वारा छापेमारी की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी रामकृष्ण और पुपरी डीएसपी बाजपट्टी थाने पहुंच गए।पूरा बाजपट्टी थाना पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। एनआईए टीम की दस्तक के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। लोग तरह तरह की कयास लगा रहे। मामले में एनआईए की जांच पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी मिलने की संभावना है। इतना पता चला है कि टीम के द्वारा बाजपट्टी गोट में रहने वाले मोहम्मद अलीम को हिरासत में लिया गया है और उससे तकरीबन दो घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान टीम के द्वारा मोहम्मद अलीम के पास से मिले एक मोबाइल को जब्त कर लिया गया और उसे फोरेंसिक जांच के लिए टीम उसे लेकर चली गई है। मोहम्मद अलीम बाजपट्टी गोट में चिकन काउंटर चलाता है।
फिलहाल छापेमारी के पीछे का कारण क्या है, कुछ भी स्पष्ट तौर पर बताया नहीं जा रहा। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह में पूछताछ की जा रही है। एनआईए की टीम ने मोहम्मद अलीम के घर में भी करीब तीन घंटे तक छानबीन की। युवक को उसके घर से उठाकर बाजपट्टी थाने लाया गया और पूछताछ के बाद उसका मोबाइल जब्त कर उसे छोड़ दिया गया। मीडिया ने एनआईए की टीम से कई सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। केवल धन्यवाद कहकर निकल गए।