बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। बेगूसराय के चेरियाबरियापुर में एक झोलाछाप डॉक्टर और उसके कंपाउंडर की जहरीली शराब पीने से मौत हो जाने की बात कही जा रही है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में घटी। परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही है। मृतकों की पहचान शाहपुर निवासी झोलाछाप डॉक्टर चुनचुन सिंह और उसके कंपाउंडर हरे राम तांती के रूप में की गई है। जहरीली दारू पीने के बाद दोनों की तबीयत खराब होने लगी तो परिजनों ने उन्हें बेगूसराय के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। इलाज के दौरान आज बुधवार को दोनों की मौत हो गई।
बेगूसराय के सिविल सर्जन ने बताया कि कंपाउंडर हरे राम तांति ने शिकायत की थी कि उसकी आंखों से कुछ दिखाई नहीं दे रहा। एक निजी अस्पताल में उसकी आज सुबह छह बजे तो झोलाछप डॉक्टर चुनचुन सिंह की मौत आज ही सुबह 8 बजे एक दूसरे अस्पताल में हो गई। पुलिस ने हरे राम तांती का शव निजी अस्पताल से कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। जहां मेडिकल बोर्ड की ओर से हरे राम तांती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को परिजनों के हवाले किया गया।
दूसरे मृतक चुनचुन सिंह का शव एक अन्य निजी अस्पताल से लेकर परिजन गांव चले गए। पुलिस उसके शव को बरामद करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इस मामले में खुलकर बोलने से परहेज कर रही है। मामले के अनुसंधान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि दोनों की मौत किस परिस्थिति में हुई है। बेगूसराय एसपी ने बताया कि हरेराम तांती की उम्र करीब 50 साल थी। उनकी संदिग्ध स्थिति में मौत होने की सूचना अस्पताल से सुबह में मिली थी। उसके बाद मेडिकल बोर्ड की ओर से उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। मृत्यु के कारण का खुलासा मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में हो जाएगा। दोनों मृतक दवा दुकान से जुड़े हुए थे। पुलिस एवं एक्साइज विभाग की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है।