नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई।परिजनों के अनुसार महिला की मौत ठंड लगने के कारण हुई है। महिला की मौत की सूचना थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मिलते ही थाने में पदस्थापित महिला डेस्क प्रभारी सह एसआई पिंकी कुमारी को पुलिस बलों के साथ बहादुरपुर गांव भेजा गया।
मृतका की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी सनोज पासवान की 30 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आसपास के लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि मृतक महिला अपने पीछे दो बेटे एवं एक बेटी छोड़ गई है।वहीं मृतका रूबी देवी दूसरे के घरों में घरेलू काम किया करती थी। कुछ दिनों से बीमार थी।मृतका रूबी देवी का पति सनोज पासवान दिहाड़ी मजदूरी का काम कर बच्चों का परवरिश कर रहा था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का शव बरामद कर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है।महिला की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा। इस बाबत अंचलाधिकारी मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिली है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारण का पता चल पाएगा। महिला की मौत ठंड से हुई होगी,तो मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख रुपये की राशि मुआवजे के रूप में दिया जाएगा।
भईया जी की रिपोर्ट