-मामले की जांच में जुटे अधिकारी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार से टेम्पो से बिक्री के लिए लायें गये पीडीएस के खाद्यान्न को पुलिस ने जब्त किया है। टेम्पो चालक को वाहन व खाद्यान्न के साथ हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है।
बताया जाता है कि बीडीओ को प्राप्त गुप्त सूचना के बाद थाना को दिये गये निर्देश के अलोक में सिरदला बाजार से पैक्स अध्यक्ष अब्दुल सह पी डी एस बिक्रेता दुकान संचालक के द्वारा कालाबाजारी के लिये भेजे गये खाधान्न को जप्त किया गया है। एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के निर्देश पर एम ओ दीपक कुमार खाधान्न कि जाँच कर जप्त टेम्पो चालक उपेंद्र कुमार पिता लटन यादव हथमरवा निवासी व टेम्पू स्वामी एवं पी डी एस बिक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई में जुट गये है।
अब देखना यह है कि जा़च कितनी पटदर्शिता किया जाता है। अबतक इस प्रकार के मामले में जांच के नाम पर खानापूर्ति होती रही है। ऐसे में हर किसी को परिणाम का इंतजार है। जब्त खाद्यान्न ने यह प्रमाणित कर दिया है कि जिले के जनवितरण में अधिकारियों की मिलीभगत से व्यापक पैमाने में लूट की खुली छूट है। आश्चर्य तो यह कि उक्त मामले का पर्दाफाश करने पर पत्रकारों तक को फंसाया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट