बाढ़ : एनटीपीसी के ढुलमुल नीति एवं मनमाने रबैये के खिलाफ पुनः आंदोलन करने की घोषणा करते हुये गोपाल गौशाला के पास भगीरथ पैट्रोल पंप पर लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि एनटीपीसी परियोजना से प्रभावित क्षेत्रीय भू-विस्थापितों को बोनस,मुआवजा एवं निःशुल्क बिजली मुहैय्या कराने के प्रति एनटीपीसी परियोजना की कथित ढुलमुल नीति के खिलाफ एक बार फिर आंदोलन शुरू करने का फैसला लिया गया है। लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लू मुखिया ने कहा कि अगस्त 2023 में हुये त्रिपक्षीय वार्ता दौरान एनटीपीसी किये गये शर्तो पर कोई अमल नही किया है और इसी कारण पुनः आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह मजदूर नेता राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि हिन्द मजदूर किसान पंचायत के वैनर तले अगस्त 2023 में कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के नेतृत्व में दो दिवसीय धरना आयोजित किया गया था जो तत्कालीन एसडीएम डॉ० कुंदन कुमार के पहल पर अनुमंडल कार्यालय सभा कक्ष में त्रिपक्षीय वार्ता के उपरांत समाप्त हुआ पर उस त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान हुये वायदों पर एनटीपीसी द्वारा कोई अमल नही किया गया, जिसके कारण एनटीपीसी परियोजना के खिलाफ एक बार फिर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। मौके पर परियोजना प्रभावित क्षत्रों तथा उसके आसपास के कई लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट