पटना: पटना पुस्तक मेले में चले रहे नुक्क्ड़ नाटक हरियाली महोत्सव में रविवार को “हमारी धरती हमारी माँ” नाटक की प्रस्तुति हुई। प्रथम दर्शक के रूप में अनुराग सांकृत्यायन जी उपस्थित थे। रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ रंगकर्मी विनोद कुमार को सम्मानित किया गया। वक्ता के रूप में रंगकर्मी सोमा चक्रवर्ती जी थीं। पटना वीमेंस कॉलेज टीम द्वारा नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति “हमारी धरती हमारी मां” हुई। इसका निर्देशन एनाक्षी डे बिश्वास ने किया।
एनाक्षी डे ने बताया कि हमारा नाटक “हमारी धरती हमारी माँ” आज कल हो रहे प्रदूषण एवं हमारे दैनिक कार्यों का हमारे पर्यावरण पर होने वाले दुष्परिणाम को दर्शाता है। किस प्रकार हमारी गतिविधियों से हमारे पर्यावरण, धरती, पशु, पक्षी एवं स्वयं मानव जीवन के भविष्य पर खतरा बढ़ता जा रहा है। ये नाटक हमारी गलत आदतों और गतिविधियों पर प्रकाश डालता है, ताकि हम जागरुक हो सकें और उससे सीख ले सकें। ये पुकार है हम युवाओं और सभी लोगों के लिए कि वे अपनी धरती, अपनी माँ, अपनी जन्मभूमि की रक्षा करें, अब उसे भी हमारे देखभाल की ज़रुरत है वरना वह हमारा पालन करने में असमर्थ हो जाएगी।
नुक्कड़ नाट्य का संयोजन व संचालन उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित रंगकर्मी कुमार रविकांत ने किया। प्रस्तुति के बाद पटना पुस्तक मेला के संयोजक अमित झा ने टीम को सम्मानित किया।