-अंदर दाखिल हुई पुलिस तो उड़े होश
नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय पुलिस ने नप के उपरटंडा मुहल्ले में छापेमारी कर अवैध शराब की भट्ठी को नष्ट कर दिया । पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 300 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब भी नष्ट की साथ ही 15 लीटर तैयार शराब जब्त हुई कर लिया।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
दरअसल, रजौली थाना क्षेत्र के उपरटंडा मुहल्ले में पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। हीरा चौधरी उर्फ पहलवान के घर छापा मारा गया। यहां अवैध शराब की भट्ठी चल रही थी। पुलिस ने मौके पर 300 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट कर जमीन में बहा दी । इसके अलावा 15 लीटर तैयार देसी महुआ शराब बरामद किया। पुलिस ने भट्ठी को तोड़ दिया।
बाप-बेटा घर से कर रहे थे धंधा
पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हीरा चौधरी उर्फ पहलवान और उसका बेटा राजेश कुमार हैं। हीरा चौधरी परमेश्वर चौधरी का बेटा है। दोनों उपरटंडा का रहने वाला है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रजौली के उपरटंडा में अवैध देसी महुआ शराब बना रहे हीरा चौधरी उर्फ पहलवान ( 60 ) के घर में छापेमारी की।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अर्द्धनिर्मित देसी महुआ शराब को जमीन में बहाकर नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त करने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत शराब के दोनों धंधेबाजों पिता-पुत्र के विरुद्ध रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों पिता-पुत्रों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट