जब देश की राजधानी समेत तमाम शहर वायु प्रदूषण की दमघोंटू हवा से त्राहि—त्राहि कर रहे हैं, तब बिहार ने इससे निबटने का एक ऐसा आईडिया निकाला जिसकी सभी प्रशंसा कर रहे हैं। जब राजधानी पटना की हवा वायु प्रदूषण में दिल्ली को टक्कर देने लगी, तब पटना नगर निगम ने एक धांसू प्रयोग किया। निगम ने पूरे शहर के चौक—चौराहों पर स्थित गोलंबरों और अन्य जगहों पर रंगीन फव्वारे शुरू कर दिये। इससे जहां हवा के धूलकणों से राहत मिलने लगी तो वहीं शहर की खूबसूरती को भी चार चांद लग गए।
प्रदूषण रोकने के साथ ही शहर की सुंदरता में भी चार चांद
दरअसल राजधानी पटना में हाल के दिनों में काफी खराब स्तर वाली गुणवत्ता को टच करने लगी है। गांधी मैदान की हवा तो देश में सबसे अधिक प्रदूषित स्तर तक पहुंच गई। यहां का AQI सबसे अधिक रिकॉर्ड किया जाने लगा। अब इस प्रदूषित हवा को साफ करने के लिए नगर निगम ने कमाल का तरीका खोज निकाला। पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के मकसद से पटना नगर निगम ने शहर की सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव और सीएनडी वेस्ट का उठाव करने के साथ ही अब पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर रंगीन फाउंटेन लगाए हैं। अब यह प्रदूषण के स्तर को कम करने में कितना कारगर साबित होते है इसका तो पता कुछ दिन बाद ही चलेगा, लेकिन ये फाउंटेन शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं।
चौक-चौराहों पर रंगीन रोशनी और पानी की फुहारें
पटना शहर के 15 प्रमुख स्थलों पर लगाए गए इन फाउंटेन को रंग-बिरंगी रोशनी के साथ सजाया गया है। रात के समय इनकी चमक और पानी की फुहारें राहगीरों और स्थानीय निवासियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन गई हैं। लोग इन फाउंटेन के पास सेल्फी लेना नहीं भूलते। नगर निगम ने इन फाउंटेन की देखरेख और संचालन के लिए एक एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी है। हर दिन निगम के कंट्रोल रूम से इन फाउंटेन की निगरानी की जाती है ताकि वे बेहतर ढंग से कार्य करें। इस पहल से न केवल सार्वजनिक स्थलों की खूबसूरती बढ़ी है, बल्कि लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश भी जा रहा है।
पटना की इन जगहों पर लगा है रंगीन फाउंटेन
विकास भवन, आशियाना दीघा मोड़, शेखपुरा मोड़, बोरिंग रोड चौहारा, एयरपोर्ट गोलंबर, सहदेव महतो मार्ग, बापू टावर, इको पार्क, अनिसाबाद गोलंबर, विवेकानंद मार्ग, मैकडोवल गोलंबर, बुद्ध मुर्ति, चिरैयाटांड पुल, कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड और जीपीओ गोलंबर समेत कुल 15 जगहों पर ऐसे फाउंटेन लगाए गए हैं।