-अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा के बारे में दी गयी जानकारी
नवादा : जिला अंतर्गत सदर प्रखण्ड में क्रेच सह पालना 04 का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा किया गया। जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखण्ड में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा, बाल विवाह मुक्त भारत तथा नई चेतना जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जेंडर, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005 पर जिला मिशन समन्वयक हिना तबासुम, जिला समन्वयक उड़ान परियोजना इब्राना नाज ने चर्चा की। महिलाओं को जेंडर हिंसा संबंधित शॉर्ट फिल्म दिखाई गई और फिर महिलाओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई।
भईया जी की रिपोर्ट