नवादा : उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास योजना से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की। दिनांक 5.12.2024 को प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास योजना अंतर्गत लंबित आवास की पूर्णता और लाभुकों को पहला,दूसरा एवं तीसरे किस्त के भुगतान की समीक्षा की ।
समीक्षा के क्रम में सभी बीडीओ को लंबित आवास की पूर्णता सुनिश्चित करने और लाभुकों को आवास की स्थिति के अनुसार बिना विलंब के किश्त का भुगतान करने का निदेश दिया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत लंबित आवास का सर्वेक्षण आवास सहायक और आवास पर्यवेक्षक के माध्यम से कराने का निदेश दिया।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ई- रिक्शा और पैडल रिक्शा की मरम्मती कराने का निदेश 15वीं वित्त राशि से सभी संबंधित अधिकारी को कराने का निर्देश दिया गया । इसके अतिरिक्त सभी डब्ल्यू और सीएससी का सर्वे कर उसे कार्यशील करने का निदेश सभी बीडीओ और बीसी को दिया गया । बैठक में डायरेक्टर श्री धीरज कुमार के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बीसी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट