बाढ़ : प्रखंड के शहरी पंचायत से पैक्स अध्यक्ष बनें राज विजय सिंह उर्फ कुंदन सिंह को बधाई देने बालों का तांता लगा हुआ है। उनके समर्थकों ने बताया कि कुंदन सिंह के पैक्स अध्यक्ष बनने से शहरी पंचायत के किसानों को एक नई दिशा मिलेगी। शहरी पंचायत के पैक्स चुनाव में हुये काफी उठा-पटक के बाद राज विजय सिंह उर्फ कुंदन सिंह विजयी घोषित किये गये। कुंदन सिंह के जीत पर पंचायत के युवाओं में जश्न का माहौल है।
वैसे नवनिर्वाचित राज विजय सिंह उर्फ कुंदन सिंह के पिता सत्येंद्र सिंह भी शहरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रह चुके हैं।नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष कुंदन सिंह ने अपनी जीत पर शहरी पंचायत के किसानों,युवाओं एवं सभी ग्रामवासियों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुये कहा कि अपने पंचायत के लोगों में विशेषकर किसानों को हर संभव सहयोग करने के लिये तत्पर रहेगें।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट