नालंदा : बिहार में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। अपराधी बेख़ौफ़ होकर किसी भी घटना को अंजाम तक पहुंचा रहा है। और यह पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। तजा मामला नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव का है। जहां, बेखौफ अपराधियों ने एक अधेड़ को घर से बुलाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।
जनकारी के अनुसार, हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव निवासी स्व. रामजतन शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह को पहले “किसी ने फोन कर के घर से बुलाया। वो घर से निकले और जाने लगे, गांव से महज एक किलोमीटर दूर अरपा-सुल्तानपुर मार्ग में पूर्व मुखिया अजित सिंह के ईंट भट्ठा के समीप पूर्व से घात लगाए स्कार्पियो सवार अपराधियों ने गोली मार दी।” अपराधी गोली मारकर भागने लगे, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद स्कार्पियो गड्ढे में पलट गई, उसके बाद बदमाशों ने गाडी को वहीँ छोड़कर भागने में सफल रहा।
गोली की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह खून से लथपथ तड़प रहे है। लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना के करने का पता नहीं चल सका है, लेकिन चर्चा है कि मृतक के पुत्र ने पहली पत्नी को रहते दूसरी शादी करने के लिए नाराज पहली पत्नी के मायके वालों ने इस घटना को अंजाम दिया है। क्योंकि, पहले से इस मामले में मुकदमा चल रहा है।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति पर गोली चलाई गई है। उनकी स्थिति नाजुक है। घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि अपराधियों का स्कार्पियो गड्ढे में पलटी हुई थी। जिसे जब्त कर लिया गया है। फिलहाल मामले के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन छानबीन की जा रही है। बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।