नवादा : जिले के बहुचर्चित नसीम ब्रदर्स को कोई और नहीं खुद पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। तभी तो दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अब तक इनकी गिरफ्तारी तो दूर उसके ठिकाने का पता लगाने में पुलिस विफल साबित हुई है। ऐसे में गरीबों से ठगी की गयी करोंड़ों की राशि वापस मिल भी सकेगी इसमें संदेह है। ऐसी भी बात नहीं है कि नसीम ब्रदर्स के संबंध में किसी को पता नहीं है।
बातचीत का आडियो भी वायरल है बावजूद पुलिस अधीक्षक ने उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेना तक उचित नहीं समझा। वैसे सिरदला के सोशल मीडिया वालों के लिए थानाध्यक्ष सुपर कार्प पदाधिकारी हैं। लेकिन नसीम ब्रदर्स के मामले में उन्होंने घुटने टेक रखा है। ऐसे में सुपर कार्प कैसे? सवाल पीड़ित पूछने लगे हैं। बहरहाल मामला चाहे जो हो लेकिन नसीम ब्रदर्स की गिरफ्तारी व सोशल मीडिया पर वायरल संरक्षक की बातचीत का आडियो पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं।
भईया जी की रिपोर्ट