भागलपुर : बिहार के भागलपुर में एनएच 80 पर आज यानी कि सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। एक घटना सबौर के शंकरपुर की है जहाँ, हाइवा पलटने से एक महिला का मौत हो गई है, जबकि दूसरी घटना मसाढू के पास एनएच 80 पर हाइवा से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी। इससे नाराज लोगों में आक्रोश ब्याप्त है। पुलिस दोनों जगह पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और चलोकों को गिरफ्तार कर वाहनों को भी जब्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भागलपुर-कहलगांव एनएच 80 पर शंकरपुर के पास सोमवार को एक हाइवा ट्रक के एक घर पर पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी। वहीं, महिला के तीन बच्चों को ग्रामीणों के सहयोग से सुरक्षित निकाला गया। घटना में मृतक के चार बकरी के भी मरने की बात कही जा रही है। मृतक शंकरपुर गांव के गोपाल मंडल की 35 वर्षीय पत्नी रीता कुमारी है। घटना के समय रीता घरेलू काम कर रही थी। रीता पास के ही ईंट भट्ठा में काम कर परिवार के साथ जीवनयापन करती थी।
घटना के बाद शव को एनएच पर रखकर ग्रामीण मुआवजा को लेकर प्रदर्शन करने लगे। इस कारण से एनएच लगभग दो घंटे तक जाम रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सबौर पुलिस ने परिजनों से बात की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि हाइवा जब्त कर के चालक मो० राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीँ, दूसरी घटना में सबौर में एनएच 80 पर मसाढू के पास सोमवार को एक हाइवा की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल चालक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान बांका जिला के शंभुगंज थानान्तर्गत गुलनी कुशवाहा वार्ड नंबर 01 निवासी मधुकर कुमार(22) के रूप में की गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल चालक नो इंट्री में चल रहे हाइवा की चपेट में आने से बुरी तरह कुचला गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर सबौर थाना का गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।