मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 15 दिसंबर से ‘महिला संवाद यात्रा’ पर निकलने वाले हैं। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले उनकी इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है। खबर है कि मुख्यमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान बिहार के एक और नए जिले की घोषणा कर सकते हैं। बताया जाता है कि वाल्मीकिनगर स्थित बगहा को राज्य का 39वां पूर्ण जिला घोषित करने की तैयारी है। अभी बगहा पुलिस जिला है, लेकिन घोषणा के बाद यह राजस्व जिला भी हो जाएगा। इससे अब यहां के लोगों को जिला मुख्यालय बेतिया जाने की बाध्यता से सदा के लिए मुक्ति मिल जाएगी। दरअसल बिहार में कुछ नए जिले बनाने की मांग काई सालों से की जा रही है। माना जा रहा है कि 2025 के रण में उतरने से पहले मुख्यमंत्री इस मांग को स्वीकार करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री अपनी महिला संवाद यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से करने वाले हैं। वाल्मीकिनगर को जिला बनाने की मांग काफी लंबे समय से हो रही है। विकास में पिछड़े इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने काफी प्रयास किए हैं। वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व का सौंदर्यीकरण करके यहां टूरिज्म को बढ़ाने का प्रयास अबतक जारी है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की ओर से इसी वर्ष जून माह में एक कमेटी का गठन किया गया था जिसका काम था नए जिले पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करना। इस कमेटी की रिपोर्ट संभवत: दिसंबर माह में ही आ रही है। मतलब सब कुछ सेट और फिटफाट है। बस जिले की घोषणा करने की औपचारिकता बाकी है जो सीएम की दौरे के दौरान पूरी होने की उम्मीद है।
इसी वर्ष जून माह में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर आये थे तब उन्होेने यहां के लोगों को खुले मंच से आश्वस्त किया था कि अगले 10 महीनों में बगहा वासियों का करीब 29 साल का इंतजार समाप्त होगा व बगहा को पुलिस के साथ ही साथ राजस्व जिले का भी दर्जा मिल जाएगा। उन्होंने तब यह भी कहा कि अप्रैल 2025 तक हर हाल में बगहा को राजस्व जिले का दर्जा प्राप्त हो जाएगा। मालूम हो कि वर्ष 1996 में नरकटिया दोन नरसंहार के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने बगहा को पुलिस जिले का दर्जा दिया था। तबसे लगातार बगहा को राजस्व जिले का दर्जा देने की मांग हर बार चुनाव में उठती रही है। माना जा रहा है कि अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम यह मास्टरकार्ड खेल सकते हैं।