नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा (पीएमएमएसवाइ) योजना अन्तर्गत जिलास्तरीय समिति (डीएलसी) की बैठक आयोजित हुई। जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य संम्पदा योजना वर्ष 2024-2025 में प्रस्तावित योजना के विभिन्न अवयवों में स्वीकृती प्रदान करने एवं राज्य स्तरीय स्वीकृती एवं अनुश्रवण समिति को भेजने की कार्रवाई के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की।
साथ ही वितीय वर्ष 2023-2024 एवं 2024-25 के लाभुकों के व्यक्ति/समूह का चयन अनुमोदन किये जाने के बारे में बताया गया। जिला मत्स्य कार्यालय में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत ऑनलाईन से प्राप्त आवेदनों की संख्या कुल 39 है। जिला मत्स्य पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण आवेदनों के आवेदक को कार्यादेश यथाशीघ्र निर्गत करेंगे।
अपूर्ण आवेदनों का त्रुटि निराकरण कराकर आगामी जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) की बैठक में अग्रेतर कार्य/अनुमोदन हेतु जिला मत्स्य पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव विभागीय नियमों/निर्देशो का पालन करते हुए प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर किसान के पास संपन्न होने के लिए आवश्यक संसाधनों और ज्ञान तक पहुँच हो। उन्होंने चुनौतियों का समाधान करने तथा जिले के विकास लक्ष्यों की दिशा में निर्बाध प्रगति सुनिश्चित करने के लिए विभागों के बीच निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
भईया जी की रिपोर्ट