नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एएसआई राकेश कुमार ने झारखंड से बिहार आ रही बस पर सवार शराब धंधेबाज के पास से 18 बोतल विदेशी शराब जब्त किया। पुलिस ने शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार-झारखंड के सीमावर्ती जांच चौकी पर उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से प्रतिदिन झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।
रविवार की झारखंड की ओर से आ रही यात्री बस की जांच की गई। जांच के क्रम में बस में सवार युवक के पास रहे बैग से 375 एमएल का 18 बोतल इम्पेरियल ब्लू विदेशी शराब जब्त किया गया, साथ ही शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के बभनौर गांव निवासी मो कमाल आजाद के पुत्र मिसबाहुल मुस्तफा के रूप में हुई है।
जब्त शराब एवं गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। विभिन्न यात्री बसों व कार से शराब पीकर बिहार प्रवेश करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी शराबियों के शराब पीये होने की पुष्टि ब्रेथ एनलाइजर मशीन से की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज को रविवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं शराबियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
भईया जी की रिपोर्ट