अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के तीन पैक्सों के अबतक हुये मतगणना में तेयार से जिला पार्षद लल्लू यादव नया व पचगांवा से पूर्व अध्यक्ष गौतम कुमार के साथ गोविन्द बिगहा से नये छोटे लाल सिंह अध्यक्ष, पचरूखी पैक्स से बदलाव में पूर्व के सुनील कुमार को पराजित कर पप्पु निर्वाचित घोषित किये गये , पांती पैक्स अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष की पत्नी कांति देवी 810 मतों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की हैं।
भईया जी की रिपोर्ट