शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की काउंसलिंग को लेकर 9 से 31 दिसंबर की तारीख तय की है। इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारी को सूचना प्रेषित कर दी गई है। खबर है कि तीसरे चरण की शिक्षक बहाली कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी इसी दौरान कराने की विभाग की तैयारी है। इसका मतलब है कि काउंसिलिंग स्टार्ट होने पहले इनका भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। यानी 9 दिसंबर से पहले—पहले TRE-3 परीक्षा की 9वीं—10वीं और 11वी—12वीं का रिजल्ट भी BPSC दे देगा।
सबसे पहले 9 से 13 दिसंबर तक हेड टीचर और हेड मास्टर की काउंसलिंग होगी। दोनों कैटेगरी में कुल 42918 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें हेड टीचर (कक्षा 1 से 5) के 36947 सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग उनके पदस्थापन वाले जिले में ही होगी। वहीं हेडमास्टर (कक्षा 9 से 12) के सफल 5971 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग उनके डिवीजन के हेडक्वार्टर जिले में होगी।
तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में सफल 38900 अभ्यर्थी, जिसमें कक्षा एक से पांच के 21911 सफल अभ्यर्थी हैं और कक्षा 6 से 8 के 16989 अभ्यर्थी हैं, उनकी काउंसलिंग बीएससी द्वारा एलॉटेड जिला में आगामी 16 से 20 दिसंबर के बीच होगी। तीसरे चरण की शिक्षक बहाली कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी इसी दौरान कराने की विभाग की तैयारी है। इसका मतलब है कि काउंसिलिंग स्टार्ट होने पहले इनका भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावे सक्षमता-2 के सफल 65716 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच होगी और उन्हें काउंसलिंग जिस जिले में पोस्टेड हैं, वहीं करानी होगी।
अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला पदाधिकारी को निर्देशित पत्र में कहा है कि काउंसलिंग स्तर पर काउंटरों की व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि प्रति काउंटर पर रोजाना कम से कम 50 से 60 उम्मीदवारों की काउंसलिंग हो सके। उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर काउंसलिंग के काउंटर का निर्धारण किया जाए। उन्होंने अभी निर्देश दिया है की काउंसलिंग की पूरी अवधि में शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी अथवा कर्मी को किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था और अन्य प्रकार की ड्यूटी में नहीं लगाया जाए। ऐसा इसलिए, क्योंकि काउंसलिंग कार्य निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।