अरवल – कलेर प्रखंड कमिटी की बैठक प्रखंड सचिव कॉमरेड उमेश पासवान के अध्क्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भाकपा माले जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव, कॉम.सुरेंद्र प्रसाद,कॉम. उमेश चंद्रवंशी,कॉम. सूर्यनाथ वर्मा, कॉम.प्रमोद राम, कॉम. रामविनेश यादव, कॉम.तपेश्वर चौधरी कॉम. रमेश सिंह सहित सभी प्रखंड कमिटी सदस्य बैठक में शामिल थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव ने कहा भाकपा माले ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करेगा डबल इंजन की सरकार आरक्षण समाप्त करना चाह रही है भाजपा की सरकार इसलिए अभी तक बिहार को मिले ओबीसी इबीसी और एस सी एस टी को 65 % आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं करना चाहती है। बिहार में आज स्मार्ट मीटर लाकर गरीबों को खून चूस रही है।
बिहार दो यूनिट बिजली फ्री और बिजली बिल माफ, किसानों के कर्ज माफी को लेकर माले आंदोलन करेगा। पार्टी को मजबूत करने के लिए सदस्यता नवीनीकरण, और भर्ती अभियान चलाया जाएगा।दिसंबर से जनवरी तक लोकल ओर प्रखंड कमिटी के सम्मेलन करने का भी निर्णय लिया गया है। भाकपा माले दो मार्च 025 को पटना गांधी मैदान में एक बड़ा महाजुटान पार्टी करेगी इसकी तैयारी को लेकर माले गांव गांव में जाएगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट