-बाइक की डिक्की से चोरी के 2 लाख 85 हजार रूपये बरामद
नवादा : बाइक की डिक्की से चोरी के रूपये के साथ पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार सभी अपराधी ओडिसा राज्य के रहने वाले हैैं। एसपी अभिनव धीमान ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसम्बर 2024 को जिले के परनाडाबर थाना क्षेत्र में बैंक से रूपये निकासी कर जाने वाले लोगों का रेकी कर रूपये छिनतई व डिक्की से रूपये उड़ाने का काम किया था, जिसकी आवेदन थाना को मिला। उन्होंने बताया कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
गठित एसआईटी द्वारा चोरी कांड में संलिप्त 4 अभियुक्तों को गया जिले के फतेहपुर से गिरफ्तार किया, साथ ही चोरों के पास से एक बाइक सहित चोरी की 2 लाख 85 हजार रूपये नगद बरामद किया। एसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी देवनंदन प्रसाद का पुत्र राजकुमार द्वारा 17 अक्टूबर 2024 को थाना में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर प्राथमिकी संख्या- 236/24 दर्ज किया गया, जिसमें 3 लाख रूपये बैंक से निकालकर आने के बाद डिक्की से चोरी कर लेने की बात कही गई।
एसपी ने बताया कि गठित एसआईटी के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद आसूचना संकलन कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में 4 अभियुक्तों को गया जिले के फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना लाया गया, जहां उनसे सघन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे लोग ओडिसा के रहने वाले हैं तथा फतेहपुर में रहकर इसी तरह का काम करते हैं।
गिरफ्तार चोरों ने बताया कि सबसे पहले वह बैंक से निकल रहे लोगों की रेकी करते हैं, फिर मौका देखकर निकासी के रूपये को लूट लेते हैं। एसपी ने बताया कि चोरों ने बताया कि 17 अक्टूबर 2024 को वादी द्वारा बैंक से पैसे निकासी के बाद इन लोगों द्वारा उसकी रेकी कर बाइक से पीछा किया गया। पीछा करते हुए वे लोग पड़नाडाबर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरलीबाजार पहुंच गए, जहां मौका देखकर उनके द्वारा बाइक की डिक्की में रखे करीब 3 लाख रूपये चुरा लिया।
गिरफ्तार चोरों में ओड़िसा राज्य के जाजपुर जिला अंतर्गत कोरई थाना क्षेत्र के पूर्वो गोट गांव निवासी काबडी महेश का पुत्र काबडी चरंजीव, जाजपुर गांव निवासी विजय दास का पुत्र अजय दास, गनजाम जिला अंतर्गत सोरडा थाना क्षेत्र के पंचान गांव निवासी ईशु राव का पुत्र शंकर राव तथा सोरडा थाना क्षेत्र के कैथापली साही गांव निवासी टी लक्ष्मण दास का पुत्र टी मारकोंडा दास शामिल है।
भईया जी की रिपोर्ट