-विप अशोक कुमार ने जदयू को दिया समर्थन, जदयू खेमे में बैठे, गरमायी जिले की सियासत
नवादा : जिले के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को जिले में बड़ा झटका लगा है। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानपार्षद अशोक कुमार ने जदयू को अपना समर्थन दिया है।
नवादा स्थानीय प्राधिकार से निर्दलीय विधान पार्षद अशोक कुमार जदयू खेमे में बैठे, जिसे लेकर सियासी गलियारे में चर्चा हो रही है। इसके पूर्व अशोक कुमार ने सभापति को पत्र लिखा था कि वे चाहते हैं कि वे जेडीयू खेमे में जाकर बैठें, जिसके बाद सभापति ने उनकी मांग को देखते हुए उन्हें जेडीयू के खेमे में बैठने की मंजूरी दे दी।
गरमायी जिले की सियासत
बता दें कि अशोक कुमार यादव पूर्व विधायक राज बल्लभ यादव के भतीजे हैं और नवादा में राजबल्लभ यादव का एक अलग रुतबा है। वे आरजेडी के नेता हैं तथा फिलहाल उनकी पत्नी विभाग देवी नवादा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक हैं।
विदित हो कि अशोक कुमार यादव पहले आरजेडी के सिंबल पर विधानपार्षद का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन आरजेडी ने उन्हें टिकट नहीं दिया , जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। जीत के तत्काल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात हुई थी। उसी वक्त ये कयास लगाया जा रहा था कि आने वाले समय में कुछ बड़ा हो सकता है। आखिर विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उन्होंने जदयू खेमे में जाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है।
भईया जी की रिपोर्ट