बेतिया से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां टाउन थाना क्षेत्र के नया टोला इलाके में एक महिला ने घरवालों के सो जाने के बाद छह माह के एक नवजात बच्चे को छत से फेंक कर मार डाला। मृत नवजात की पहचान शहिद अली के नवजात पुत्र सादिक अली के रूप में की गई। रात में बच्चा अपनी मां के साथ बिस्तर पर सोया था। लेकिन सुबह उसका शव रोड पर पड़ा हुआ मिला। इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में हर कोई हैरान है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है
बच्चे की मां ने अपनी ननद पर लगाया आरोप
बच्चे की मां आफरिन रशीद घर के निकट ही स्थित एक स्कूल में कंप्यूटर टीचर है। जानकारी के अनुसार बीती रात परिवार के सभी सदस्य अपने घर में दरवाजे बंद कर सो रहे थे। सुबह मोहल्ले में हल्ला मचा कि एक बच्चा सड़क पर पड़ा है। शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग बाहर निकले। उन्होंने देखा कि उनका बच्चा ही सड़क पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। बच्चे की मां ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि उसकी ननद फिरोजी खातून ने ही मासूम को छत से फेंक दिया। इसके बाद नगर थाना पुलिस ने बच्चे की बुआ फिरोजी खातून को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस कर रही ननद से कड़ी पूछताछ
आरोपी महिला के इस कदम के पीछे क्या वजह थी, इसे लेकर पुलिस विभिन्न एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंच चुकी है और सबूत इकट्ठा कर रही है। घटना के बाद मृत बच्चे के मां—बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है। नगर थाना पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि आखिर महिला ने ऐसा घातक कदम क्यों उठाया। इधर बच्चे के घरवालों के बीच भी आपस में आरोप—प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं। माना जा रहा कि पारिवारिक कलह में इस घटना को अंजाम दिया गया हो।